hellobikaner.in

Share

जयपुर hellobikaner.in प्रदेश में निरंतर आसमान छु रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज रात 12 बजे के बाद कुछ कमी नज़र आएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्विट कर इसकी जानकारी दी है।

गहलोत ने ट्विट में लिखा है की आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी।इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी।

केन्द्र सरकार द्वारा बीते दिनों की गयी वैट मे कटौती के बाद अब राजस्थान में भी दामों में कमी की गयी है। राजस्थान में प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल पर 4 रूपए और डीजल 5 रूपए लीटर पर कम किए गए है। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होगी। हालांकि केन्द्र द्वारा वेट में कटौती के बाद सीएम गहलोत ने एकबारगी तो वैट में कटोती करने से मना कर दिया था ओर कहा था कि इससे पहले ही राजस्थान में 1800 करोड़ के राजस्व को नुकसान होगा लेकिन इसके बाद जब अन्य प्रदेशों में वैट में कटौती की गयी तो गहलोत को बेकफुट पर जाना पड़ा और दामों मे कटौती करनी पड़ी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page