जयपुर hellobikaner.in वरिष्ठ नागरिकों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का प्राथमिकता से निस्तारण करने एवं उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने और सम्पत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सम्बंध में गठित ’राज्य समन्वय समिति’ की सोमवार को यहाँ शासन सचिवालय में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक ओ. पी. बुनकर, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा सहित गृह, पुलिस, वित्त एवं चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बुनकर ने कहा कि असहाय वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों के आधार पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने जिला कलक्टर से समन्वय स्थापित करते हुए नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट निदेशालय को भिजवायॉ जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क पुरुषोत्तम शर्मा ने सुझाव दिया कि जिन प्रकरणों के निस्तारण में समय लग रहा है उनसे सम्बंधित अधिकारियों के साथ पृथक् से बैठक कर इस कार्य में गति लाई जा सकती है ताकि समय पर सम्बन्धित वरिष्ठ नागरिकों को राहत मिल सके।
पुलिस विभाग के प्रतिनिधी ने बैठक में अवगत कराया गया कि प्रत्येक थाने में ASI के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है ताकि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जा सके।
इसी तरह चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधी ने बताया कि जिरियाटिक मेडिसिन के अनुभवी चिकित्सकों को प्रत्येक जिले में नियुक्त किया गया है।
बैठक के प्रारंभ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) सुवालाल पहाड़िया ने वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अधिनियम के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति से विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया की वरिष्ठ नागरिक अपनी शिकायत हेल्पलाइन 14567 पर दर्ज करा सकते है।