Rajsthan News

Share

श्रीगंगानगर hellobikaner.in सात समंदर पार लंदन (ब्रिटेन) में बसे राजस्थानियों के संगठन राजस्थान एसोसिएशन(यूके) के तत्वावधान में आगामी 26 जून को जीमण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 


राजस्थान एसोसिएशन (यूके) के ट्रस्टी कुलदीप शेखावत ने बताया कि 26 जून को लंदन में होने जा रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से सात समंदर पार ब्रिटेन में बसे राजस्थानी अपनी संस्कृति, कला, खानपान और पारंपरिक वेशभूषा को जीवंत करेंगे।दिनभर कार्यक्रमों का सिलसिला चलेगा। महाघूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवा पीढ़ी अपनी ऐतिहासिक संस्कृति से रूबरू होगी। 
अनेक कलाकार इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए दिन रात रिहर्सल करने में जुटे हुए हैं।

 


कार्यक्रम में आए लोग जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाएंगे, वहीं उन्हें दाल-बाटी-चूरमा जैसे 56 राजस्थानी पकवानों व्यंजनों का आनंद भी लेंगे। इसमें राजस्थानी सभ्यता, संस्कृति और खानपान का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा शेखावत ने बताया कि वर्ष 2016 से राजस्थान एसोसिएशन के तत्वावधान में लंदन और ब्रिटेन के अन्य शहरों में बसे राजस्थानी हर वर्ष महा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में राजस्थानी ही नहीं भारत के दूसरे प्रांतों के यहां रह रहे लोग और स्थानीय ब्रिटेनवासी भी शामिल होते हैं।

 


राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान एसोसिएशन (यूके) को भेजें संदेश में 26 जून के महाघूमर और जीमण कार्यक्रम की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page