पूर्व विधायक भाई रामरतन कोचर

Share

बीकानेर hellobikaner.in लोक जागृति संस्थान द्वारा युवाओं में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान तथा साहित्यिक संस्कारों से दीक्षित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सुप्रसिद्ध समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक एंव पत्रकार भाईजी रामरतन कोचर की 39वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रामरतन कोचर स्मृति साहित्य सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

 

संस्थान के अध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा बाबू भाई ने बताया कि कार्यक्रम 5 अप्रेल 2021 सोमवार को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम, नागरी भण्डार में सांय 4:00 बजे आयोजित होगा।

 

 

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर ग़ुलाम मोहिउद्दीन ‘माहिर’ करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय साहित्य अकादमी में राजस्थानी भाषा परामर्श मण्डल के संयोजक एवं साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ होंगे तथा मुख्य वक्ता लोक कला मर्मज्ञ डॉ.श्रीलाल मोहता होंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवयित्री प्रमिला गंगल होंगी।

 

 

संस्थान के सचिव इसरार हसन क़ादरी ने बताया कि इस बार राजस्थानी साहित्य सम्मान वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा, उर्दू साहित्य सम्मान डॉ.ज़ियाउल हसन क़ादरी एवं क़ासिम बीकानेरी तथा हिंदी साहित्य सम्मान डॉ संजू श्रीमाली को पेश किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर के कवि एंव शाइर काव्यपाठ करेंगे। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी रोहित बोड़ा करेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page