Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com,
लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महाविद्यालय इकाई लूणकरणसर द्वारा भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय, लूणकरणसर में आज कर्त्तव्य-बोध दिवस धूमधाम से मनाया गया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री ओंकारनाथ योगी, अतिविशिष्ट अतिथि कैलाश सारस्वत, विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश गोदारा, पंचायत समिति सदस्य जीतेंद्र गोदारा रहे।
इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि योगी ने विवेकानंद व सुभाषचंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कर्त्तव्य बोध दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डाला।

अति विशिष्ट अतिथि कैलाश सारस्वत ने छात्रों में सहयोग भावना बढाने एवं कर्त्तव्य निर्वाह में आगे रहने का आह्वान किया।अध्यक्ष प्राचार्य पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने परा-अपरा विद्या पर प्रकाश डाला एवं बच्चों से सतत् कर्त्तव्य बोध को जीवन में अपनाने की समझाइश की।
प्रोफेसर डॉ. अभिलाषा आल्हा ने राष्ट्र हित मे शिक्षा, शिक्षा के हित मे शिक्षक, शिक्षक के हित मे समाज को बताया।

 

कार्यक्रम के दूसरे चरण में ओपन क्विज प्रतियोगिता हुई जिसमें कविता गोदारा विजेता व माया उपविजेता रहीं। मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर , गोविंद प्रसाद सारस्वत ने किया। महाविद्यालय स्टाफ सहायक आचार्यगण विनोद सहू, योगिता चौधरी, प्रेमाराम, दीपक चाहर, जुगल किशोर एवं जे.पी.राणा, सोहनलाल, रामस्वरूप एवं मदनलाल ने विशेष सहयोग दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page