बीकानेर hellobikaner.in पंजाब के मुक्तसर में सरहिन्द फीडर कॉमन बैंक (RD 238) का पुनर्निर्माण कार्य चलने के कारण बीकानेर सहित राजस्थान के 11 जिलों में जल संकट छाया हुआ था। लेकिन अब यह संकट जल्द दूर होने वाला है नहरबंदी ख़त्म हो गई है पंजाब की हरिके बेरोज से सोमवार को पानी छोड़ दिया गया है।
हैलो बीकानेर को मिली ताजा जानकारी के अनुसार पानी राजस्थान की सीमा के अन्दर प्रवेश कर चूका है, पानी आज सायं 7 बजे बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील में स्थित आर डी 583 हेड रेगुलेटर को क्रॉस कर चूका है।
बीकानेर में पानी 27 मई की देर रात को या फिर 28 मई की सुबह तक पहुँच जाएगा। माना जा रहा है की 28 मई की सुबह बीछवाल और 29 मई को शोभासर जलाशय तक पानी पहुँच जाएगा।
अब जल्द ही बीकानेर सहित बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं एवं नागौर जिले के लोगों की प्यास बुझ सकेगी है।