Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर । राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत गुरुवार को जिला व खंड स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीण पीएचसी सीएचसी व उप जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया।

 

यहां अस्पतालों की व्यवस्थाओं के साथ एमसीएचएन दिवस के तहत हो रहे टीकाकरण का भी जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने उप जिला अस्पताल पूगल का औचक निरीक्षण किया जिसमें दो कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित मिले। नर्सिंग अधिकारी दिनेश वर्मा व सहायक दिनेश मीणा को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

 

अस्पताल के शौचालय में साबुन एवं मग नहीं पाए गए एवं वार्डों में पर्दे नहीं लगाए गए जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और तुरंत प्रभाव से पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं, ओपीडी, आईपीडी एवं डिलीवरी के बारे में पूर्ण समीक्षा की। डॉ. कैलाश सांखला ने पूर्ण जानकारी दी।

 

 

उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर करणीसर भाटियान का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई स्तर बढ़ाने के निर्देश दिए। ई केवाईसी की कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर की एवं दो दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। डॉ अबरार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर शोभासर का भी औचक निरीक्षण किया जहां साफ सफाई की समुचित व्यवस्था थी।

 

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने पीएचसी शेरेरा, बंबलू, कतरियासर तथा उप स्वास्थ्य केंद्र रूनिया बड़ा बास एवं रानीसर का निरीक्षण किया। यहां किसी भी अस्पताल पर बायोमेट्रिक उपस्थिति कार्यशील नहीं पाई गई जिस पर उन्होंने तत्काल शुरू करवाने तथा साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमसीएचएन दिवस के अंतर्गत टीकाकरण, कोल्ड चेन प्रबंधन, वैक्सीन की उपलब्धता तथा यू विन एप में इंद्राज की स्थिति की भी समीक्षा की।

 

डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने पीएचसी गारबदेसर का, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने सीएचसी बरसिंगसर का, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक इंद्रजीत सिंह ढाका, मालकोश आचार्य व ईशान पुष्करणा ने सीएचसी देशनोक व पलाना का निरीक्षण कर सेवाओं का जायजा लिया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

 

ऑडीके एप में रियल टाइम लोकेशन से इंद्राज किया। सभी ब्लॉक सीएमओ द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र मे स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page