हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। बीकानेर रेंजआईजी ओम प्रकाश और एसपी तेजस्वी गौतम के निर्देश पर एरिया डोमिनेशन का अभियान चलाया गया था । लूणकरणसर पुलिस वृत्त अधिकारी नरेंद्र पूनिया के सुपरविजन में लूणकरणसर थाना प्रभारी गणेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन करके विभिन्न स्थानों पर रेड मारी गई।
लूणकरणसर पुलिस वृत्त अधिकारी नरेंद्र पूनिया आज कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के ढाणी पहुंचे । उन्होंने बताया के एरिया डोमिनेशन के तहत उसकी ढाणी गए थे ताकि उसके बारे में कुछ पता चल सके। थाना अधिकारी लूणकरणसर गणेश कुमार ने बताया मल्कीसर बस स्टैंड करनी होटल में अवैध शराब बरामद की गई। जिसमें 19 बियर की बोतल 14 रॉयल वोडका के पव्वे 192 ढोला मारू स्ट्रांग देसी शराब के पव्वे अवैध शराब के साथ-साथ एनडीपीएस के मुकदमा भी दर्ज किए गए हैं।
लूणकरणसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर पहुंची पुलिस, देखें वीडियो@BhajanlalBjp @arjunrammeghwal@PoliceRajasthan @Bikaner_Police pic.twitter.com/xlwyisPrFo
— Hello Bikaner (@hellobikaner) March 18, 2024
चार मुकदमे आबकारी अधिनियम के दर्ज किए गए एक एनडीपीएस का 151 के तहत असामाजिक तत्वों की धर पकड़ की गई। पुलिस ने घरों में जाकर रेड मार के पकड़ के लाई। लूणकरणसर पुलिस टीम में थाना अधिकारी गणेश कुमार टीम में लुणकरणसर पुलिस के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार वीरेंद्र कालेर रामपाल महिला पुलिस पूजा कार्रवाई में शामिल थे।