hellobikaner.in

Share

सादुलपुर, (श्याम जैन) शहर में खुले पड़े जानलेवा चेंबर तथा बड़े नाले में शनिवार रात को एक सांड/गोवंश गिरकर मौत का शिकार हो गया है। मोहता ITI के पीछे मुख्य मार्ग के पास उक्त गहरा चेम्बर खुला पड़ा है जिस ओर ना तो नगरपालिका कोई ध्यान दे रही है ना ही प्रशासन कोई कार्यवाही कर रहा है।

 

बताया गया है कि यह चेम्बर लंबे समय से खुला पड़ा है। मोहल्ले वालों ने इस बारे में नगर पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों का बार-बार ध्यान आकर्षित करवाया है मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया। यह चेंबर इतना बड़ा और गहरा है कि आदमी गिर जाए तो पता ना लगे व छोटी गाड़ी भी इसमें गिर कर समा सकती है।

 

उल्लेखनीय है कि 2 सप्ताह पूर्व पुराने सरकारी अस्पताल के पीछे स्थित गणेश मंदिर के बगल में गंदे पानी के ऐसे ही खुले पड़े नाले में एक बालिका की जान जाते-जाते बची। गनीमत की बात यह रही कि उस समय राहगीरों ने उसे नाले में गिरते देख लिया था अन्यथा उसकी भी जान जा सकती थी। ऐसे नाले और चेंबर शहर में जगह-जगह दुर्घटनाओं व मौत को आमंत्रण देते नजर आते हैं। निकट भविष्य में जब बारिश हो जाएगी तो यह और खतरनाक बन जाएंगे क्योंकि पानी जमा होने के बाद पता नहीं लगेगा यहां नाला या गड्ढा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page