Share

बीकानेर । जिला प्रशासन, बीकानेर द्वारा आयोजित राजीव गांधी युवा सम्मेलन एवं रोजगार मेले में उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, बीकानेर द्वारा स्थानीय रविन्द्र रंगमंच परिसर में युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें निजी क्षेत्र के 05 संस्थानों एवं 04 प्रशिक्षण संस्थानों तथा 07 राजकीय विभागों ने भाग लिया। शिविर में रोजगार कार्यालय एवं नेशनल कॅरियर सेन्टर के यंग प्रोफेशनल नितिन व्यास ने युवाओं को रोजगार मेले के उद्धेश्यों एवं एन.सी. एस. पोर्टल पर पंजीयन से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई।

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि युवा होने की कोई उम्र नहीं होती। आपका सोचना और आपकी मानसिकता ही आपको युवा और जिंदादिल बनाती है। अगर युवा सोच ले कि उसे सरकारी नौकरी, व्यापार या खेल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना है तो उसे कोई रोक नहीं सकता।  जरूरत सिर्फ अपने पर विश्वास करने की है। अगर आप यह ठान लें कि उसे सफलता हासिल करनी है तो उसी दिन सफलता मिल जाती है।  समय लगता है तो केवल वहां तक पहुंचने के प्रोसेस में । ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वह अपनी सकारात्मक सोच के साथ अपने पंसददीदा क्षेत्र में प्रवेश करें।

शिविर में स्वतन्त्र माईक्रो फाईनेन्स, ओलाकेब, भारतीय जीवन बीमा निगम, स्वीगी एवं रिलायंस जियो द्वारा कुल 46 प्रार्थियों का विभिन्न पदों के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया। प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा कुल 38 युवाओं का विभिन्न प्रशिक्षणों हेतु चयन किया गया। राजकीय विभागों द्वारा उनके विभागों में चल रही विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी गई । कृषि विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र के नगेन्द्र किराडू द्वारा कैरियर प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। रोजगार कार्यालय के धनश्याम मेघवाल, मौहम्मद फारूक एवं आर एस एल डी सी के जिला प्रबन्धक अविकल ने विभिन्न विभागों एवं नियोक्ताओं से समन्वय स्थापित कर रोजगार मेले के सफल संचालन में सहयोग किया।

रोजगार मेले के प्रभारी विजय कुमार व्यास ने बताया कि इसी क्रम में दिनांक 21.08.2019 को रोजगार कार्यालय, चौपड़ा कटला परिसर में एक कैम्पस प्लैसमेंट शिविर प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगें। रोजगार के लिए इच्छुक प्रार्थी इस मेले में भाग लेकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page