hellobikaner.in

Share

सीमा सुरक्षा बल के प्रयास से खाजूवाला की धरती पर यह ऐतिहासिक कदम 

 

बीकानेर, खाजूवाला, hellobikaner.in, दलीप। खाजूवाला में बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायत बैरियावाली खाजूवाला में बीएसएफ की बिटिंग रिट्रीट परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विकास कार्य का शिलान्यास खाजूवाला पंचायत समिति प्रधान ममता बिरड़ा, पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेंद्र जोइया, खाजूवाला सरपंच अशोक फौजी की उपस्थिति में हुआ ग्राम विकास अधिकारी चंद्रकांत देपावत ने बताया कि खाजूवाला में इस नवाचार परेड पथ की स्वीकृत करने लिए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, बीकानेर सेक्टर सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद सीईईओ नित्या का विशेष प्रयास एवं योगदान रहा है।

 

114 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के समादेष्टा हेमन्त कुमार यादव ने बताया कि इस तरह परेड प्रदेश में गिनी चुनी जगह ही हो रही है परेड से सरहद पर बसे युवाओं में बीएसएफ के प्रति उत्साह बढ़ेगा एवं सीमा सुरक्षा बल के प्रयास से खाजूवाला की धरती पर यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संभव होगा। द्वितीय कमान अधिकारी अरुण कुमार ध्यानी ने बताया कि इस बीटिंग रिट्रीट से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, सरपंच अशोक फौजी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल एवं पंचायती राज द्वारा उठाया गया यह कदम खाजूवाला को विकास की ओर ले जाएगा, खाजूवाला में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, इस अवसर पर विकास अधिकारी राजेंद्र जोइया ने सीमा सुरक्षा बल के इस ऐतिहासिक कदम से सरहद पर बसे लोगों को वाघा बॉर्डर की तरह परेड देखने को मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान शहीद ओम प्रकाश बिश्नोई एवं ओम प्रकाश सेन के परिवारजनों द्वारा भूमि पूजन कर नीवं रखी। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, डिप्टी कमांडेंट प्रशान्त चौहान सहायक समादेष्टा एस.सामटे, सूबेदार मेजर नरेंद्र सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी जयप्रकाश सिंधी, पूर्व डायरेक्टर एडवोकेट प्रहलाद तिवारी, पूर्व वरिष्ठ अध्यापक पूनमचंद औझा, एडवोकेट जगसीर सिंह बड़वाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मोहरसिंह लेघा, लक्ष्मीनारायण तावनिया एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page