हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। साहित्य के क्षेत्र में छोटी काशी और रंगमंच के क्षेत्र में कहे जाने वाली उत्तर भारत के रंगमंच की राजधानी बीकानेर में मंचिय प्रदर्शन कलाओं के केंद्र ऐतिहासिक टाउन हॉल और रविंद्र रंगमंच की वर्तमान बदहाल स्थितियों को दुरुस्त करने हेतु आज बीकानेर थिएटर यूनिट के तत्वावधान में बीकानेर के रंग कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से आज मुलाकात की।
रंगकर्मियों ने टाउन हॉल और रविंद्र रंगमंच में आवश्यक तकनीकी उपकरणों व अन्य आवश्यक सुविधाओं को पूर्ण रूप से दुरुस्त करने का ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया रंग कर्मियों द्वारा प्रस्तुत लिखित ज्ञापन में बिंदुवार आवश्यक रूप से तकनीकी उपकरणों व अन्य आवश्यक संसाधनों के बारे में विस्तारित रूप से लिखित मांग की गई।
जिला कलेक्टर ने रंग कर्मियों की आवश्यक मांगों को सुना वह भरोसा दिलाया की जुलाई माह के पश्चात इन विषयों पर उचित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाएगी। वह जल्द से जल्द इन व्यवस्थाओं को पूर्ण कालिक सुधारा जाएगा। इससे पूर्व रंग कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल ने कला एवं शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार बी.डी. कल्ला से भी मुलाकात की मंत्री ने उक्त विषय पर अति शीघ्र कार्य करवाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ रंगकर्मी रमेश शर्मा, रोहित बोडा, जयदीप उपाध्याय, प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, पंकज व्यास और सुनीलम पुरोहित उपस्थित रहे।