जयपुर hellobikaner.in कोरोना महामारी ने जहाँ आम जनता की आर्थिक स्थति को झंझोर कर रख दिया है बाकि कसर बढती महंगाई ने पूरी कर दी है। व्यापार ने अभी गति पकड़ी नहीं उपर से पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों ने कमर तोड़ दी है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को जहाँ तेल की कीमतों में कटौती से मना कर दिया वही दूसरी ओर कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए।
सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ा दिए है। अगर बात करें बीते 8 महीनों की अब तक घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 168 रुपए का इजाफा हो चूका है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया।
नई दर मंगलवार से लागू होगी। एक अगस्त को ही व्यावसायिक सिलेंडर पर 72.50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई थी। अभी सब्सिडी कितनी खाते में पहुंचेगी यह तय नहीं है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर 1644.50 रुपए में उपलब्ध होगा।