हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री के शहर में एक सरकारी स्कूल में मुलभुत सुविधाओं के अभाव को लेकर आज स्कूल के बच्चें जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने धरना देने पहुँच गए।
बीकानेर की सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल के बच्चें आज अपनी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने घरना प्रदर्शन करने पहुँच गए। बच्चों का कहना है की स्कूल में पानी, खाने और रहने की समस्या है।
इन समस्या को लेकर छात्र कई बार स्कूल के प्रधानाध्यापक को कई बार अवगत करवा दिया लेकिन अभी तक इन समस्या का समाधान नहीं हुआ। बच्चों ने आज जिला कलेक्टर से इन समस्या का समाधान के लिए गुहार लगाई है।
बच्चों का कहना है की खाने में रोटी जली हुई मिलती है, सुबह जो एक गिलास दूध का माप मिलना चाहिए वो भी मिलता नहीं है। स्कूल का स्टाफ समय पर आता नहीं है और मजे करता है। खिलाड़ी बीमार रहते है।
बच्चों ने बताया की स्कूल में नहाने की बात छोड़ो पीने के लिए पानी नहीं है। बच्चे बाजार से अपने पैसे से पानी की बोतल खरीद कर पानी पीते है। बच्चों की मांग है की एक बार प्रसाशन स्कूल चले और बच्चों की समस्या को अपनी आखों से देखें।