Share

जयपुर hellobikaner.in सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर, 7 सितम्बर से 12 सितम्बर तक बंद रहेगा। इस बार मेला भी नहीं भरेगा।

 

 

सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर ने टोंक, दौसा, करौली, जयपुर, बून्दी और मध्यप्रदेश के श्योपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि यात्री त्रिनेत्र गणेश मंदिर के लिये घर से रवाना ही न हो, फिर भी यदि कोई यात्री, पदयात्री, जत्थे घरों से रवाना हो चुके हैं तो सम्बंधित जिलों में ही रोक कर उन्हें उनकों घरों के लिये लौटाने की कार्रवाई करें।

 

 

 

जिला कलेक्टर ने सवाईमाधोपुर जिले के सभी उपखंड अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ऎसे पद यात्रियों या वाहन से यात्रा कर रहे श्रृद्धालु जो गणेश मंदिर आ रहे हैं, उनके उपखंड या थाना क्षेत्र के एंट्री प्वाइंट पर ही रोक कर उनके घरों के लिये रवाना करें। इस सम्बंध में रोडवेज अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये हैं कि बस स्टैंडों पर यह सूचना प्रसारित करवायें। उल्लेखनीय है कि सवाईमाधोपुर एसडीएम ने मंदिर ट्रस्ट के अनुरोध और कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिये यह निर्णय लिया है।

 

 

 

जिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये धारा 144 लगी हुई है। किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आयोजन, और जुलूस पर रोक है। इसके साथ ही गत 10 जुलाई और 16 जुलाई को गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार किसी भी प्रकार के धार्मिक समारोह, आयोजन पर रोक है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page