हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। कल यानि दिनांक 08 जुलाई को अमृतसर – जामनगर भारतमाला एक्सप्रेस-वे का बीकानेर के नौरंगदेसर में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन किया जायेगा।
दिनांक 08.07.2023 अमृतसर- जामनगर भारतमाला एक्सप्रेस-वे का नौरंगदेसर में माननीय प्रधानमन्त्री भारत सरकार द्वारा राष्ट्र को समर्पित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश एवं राज्य के मन्त्रीगण, सांसद, विधायक, पार्टी कार्यकर्ता व काफी संख्या में लोगो के आने की संभावना है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नाल एयरपोर्ट से नोरंगदेशर तक कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले वीआईपी मार्ग पर वाहनों का डायवर्जन किया जायेगा।
जैसलमेर से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर जोधपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा-गांधी प्याऊ पर मार्ग परिवर्तित किया जायेगा। इसी क्रम में श्रीगंगानगर रोड़ से जोधपुर की ओर जाने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर – जोधपुर बीछवाल बाईपास से पूर्व कलप्तरू गोदाम के पास रोका जायेगा ।
पुगल रोड़ से बीकानेर शहर में आने वाले सभी वाहनों को शोभासर बाईपास पर रोका जायेगा । श्रीगंगानगर मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को कस्बा कालू से डायवर्जन कर श्रीडुंगरगढ की तरफ निकाला जाकर जयपुर – जोधपुर के मार्ग की तरफ निकाला जायेगा । भारी वाहनों का बीकानेर शहर में प्रवेश दिन में पूर्व से ही निषेध है।
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थल नौरंगदेसर में बीकानेर-जयपुर राजमार्ग के सभी वाहनों का डायवर्जन किया जायेगा । श्रीडुंगरगढ से बीकानेर आने वाले वाहनों को गुसाईसर से नापासर की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। बीकानेर से जयपुर मार्ग के वाहनों को हल्दीराम प्याउ व जयपुर बाईपास से डायवर्जन कर नापासर के मार्ग होते हुए जयपुर की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। श्रीगंगानगर, जोधपुर के मार्ग से जयपुर को जाने वाले वाहनों को जयपुर बाईपास से नापासर मार्ग की तरफ डायवर्जन किया जायेगा ।
यह रहेगा, मिनट–टू–मिनट कार्यक्रम
दोपहर 3:30 बजे : पीएम मोदी का विमान नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेगा
शाम 4 बजे : आयोजन स्थल के लिए रवाना होंगे। नौरंगदेसर के पास ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस–वे टोल प्लाजा पर विभिन्न प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
शाम 5 बजे : जनसभा स्थल पहुंचेंगे। करीब 40 मिनट जनसभा को संबोधित करने के बाद वापस हेलीकॉप्टर से नाल एयरपोर्ट जाएंगे।
शाम 6:25 बजे : विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
जिला बीकानेर पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि बीकानेर – जयपुर मार्ग के अमृतसर- जामनगर भारतमाला एक्सप्रेस वे नौरंगदेसर में आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु दिनांक 08.07.2023 के परिवर्तित (डायवर्जन) किये गये मार्ग से गन्तव्य करें ।