जयपुर hellobikaner.in प्रदेश के झुंझुनूं जिले में आज मंगलवार दोपहर के में उदयपुरवाटी रोड पर गुढ़ागौड़जी पुलिस थाना इलाके में लीला की ढाणी के पास सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।
एक्सीडेंट में मारे गए लोगों के परिजनों व घायलों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए और घायल को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
Anguished by the tragic accident in Jhunjhunu. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon.
Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of the deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 19, 2022
झुंझुनू के गुढा गौड़जी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 19, 2022
झुंझुनूं गुढ़ागौड़जी एक्सीडेंट में मृतक
- राहुल पुत्र सुमेर (20)
2. सावित्री पत्नी श्रवण (45)
3. बलवीर पुत्र रमेश (40)
4. नरेश पुत्र श्रवण यादव (16)
5. मनोहर पुत्र प्रभात राम यादव (50)
6. राजबाला पत्नी सुमेर यादव (35)
7. अर्पित पुत्र शिवकरण (15)
8. कर्मवीर पुत्र सुमेर यादव (20)
9. सुमेर पुत्र गिरधारी लाल (50)
10. भंवरलाल पुत्र रिछपाल यादव (35)
11. कैलाश पुत्र गिरधारीलाल यादव (35)
जानकारी के अनुसार पिकअप ओवरलोड थी। तेज गति से चल रही थी। लीला की ढाणी के पास अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गई और तीन-चार पलटी खाते हुए सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। देखते ही देखते सड़क पर चीख पुकार मच गई।