हनुमानगढ़ hellobikaner.in प्रफुल्ल कुमार आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन वज्र के तहत जिले में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त होने के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई। जिस पर विशेष टीमों का गठन कर आसूचना एकत्र कर कार्यवाही करने बाबत निर्देशित किया गया।
जिसके परिणामस्वरूप डीएसटी टीम ने मुखबिर सूचना व तकनीकी विश्लेषण की सहायता से जानकारी जुटाकर पुलिस थाना रावतसर की टीम के सहयोग से दिनांक ११ अगस्त को सड़क आम रावतसर से खेतावाली नजद पदम विहार कॉलोनी, रोही चक २४ डीडब्लयूडी रावतसर से दो मुल्जिमानों गुरलाल सिंह व सुखवन्त सिंह के कब्जा से ३२ बोर के कुल ६ पिस्तल (माउजर) मय ०९ मैग्जीन सहित गिरफ्तार किया गया।
मुल्जिम सुखवन्त के खिलाफ पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन में एससी/एसटी के तहत पूर्व में मामला दर्ज है। पुलिस ने दोनों पर अभियोग संख्या ३९०/२०२१ धारा ३,५,७,८,/२५ (१)(सी), ३/२५(६), ३/२५(८) आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान अशोक कुमार बिश्नोई पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी रावतसर द्वारा शुरू किया गया।