बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शनिवार को बीकानेर आए। पत्रकारों से बात करते हुवे त्रिवेदी ने सीधा राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते कहा की राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने कहा था की राजस्थान के बेरोजगारों को 3500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था वो भत्ता कहा है ?
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा की राजस्थान सरकार का किसानों को कर्ज माफ़ी का वादा छलावा साबित हुआ और केन्र्द सरकार ने किसानों को 6000 रुपए देने का निर्णय लिया है वो राजस्थान के किसानों को इसलिए नहीं मिलसका क्युकी राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के किसानों की सूची केंद्र सरकार को नहीं दी।
त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दू आतंकवाद शब्द और शहीदों का अपमान दिग्विजय सिंह ने किया है और उन्होंने कहा कि मुंबई हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नही है। जबकि यूपीए सरकार ने भी माना था कि मुंबई हमला पाकिस्तान की करतूत है। उन्होंने कहा कि या तो कांग्रेस दिग्विजय पर कार्यवाही करें नही तो यह बातये की सरकार गलत थी क्या। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा को लेकर उन्होंने कहा कि हेमन्त करकरे के बयान पर उन्होंने माफी मांग ली है।