हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, लूणकरणसर लोकेश बोहरा। चक जोड़ गांव के निवासियों द्वारा बीकानेर में जलदाय मंत्री को शिकायत करने के बाद। जलदाय विभाग के अधिकारी पहुंचे ग्रामीणों के पास।जल जीवन मिशन योजना में स्वीकृत चक जोड़ पंचायत मुख्यालय की स्कीम को गांव से बाहर बनाए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों की शिकायत के बाद आज जलप्रदाय महकमे के अभियंता मौके पर पहुंचे।
अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता ने जलदाय मंत्री के निर्देश के बाद आज चक जोड़ की चौपाल में ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। चक जोड़ पूरा गांव इस बात का विरोध कर ही रहा है तथा आज नया खानीसर के लोगों ने भी खेतों की जमीन पर बनाई जाने वाली इस स्कीम से असंतुष्टि जाहिर की। अभियंताओं के मौके निरीक्षण में यह बात भी सामने आई कि बाहर वाली खेती की जमीन से गांव वाली सरकारी भूमि भोगौलिक रूप से भी ऊंचाई पर है जो जल आपूर्ति में भी सहायक है।