Share

सतरंगी सप्ताहः ‘महिला मार्च’ निकाल दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

बीकानेर। सतरंगी सप्ताह के चैथे दिन मंगलवार को ‘महिला मार्च’ निकालकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने रतनबिहारी पार्क से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गौतम ने कहा कि महिलाएं समाज की धुरी होती हैं। महिलाएं यह सुनिश्चित करें कि वे स्वयं मतदान करें तथा  उनके परिवार का कोई भी मतदाता, मतदान से वंचित नहीं रहे। उन्होंने सतरंगी सप्ताह के बारे में बताया तथा कहा कि लोकतंत्र में वोट अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। प्रत्येक मतदाता इसका महत्त्व समझें। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।

निचे दिए गए व्हाट्सएप्प वाले फोटो पर क्लिक करे.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने बताया कि ‘ग्रीन’ कलरथीम पर आधारित कार्यक्रम में ‘वोट करूंगी, तभी तो बढ़ूंगी’ का संदेश प्रसारित किया गया। उन्होंने कहा कि सतरंगी सप्ताह के दौरान मतदान केन्द्र से लेकर जिला स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इनका मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रत्येक मतदाता, मतदान केन्द्र तक पहुंचे। स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने स्वीप की गतिविधियों के बारे में बताया। महिला मार्च यहां से रवाना होकर कलक्ट्रेट पहुंची।
कलक्ट्रेट में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने आभार जताया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चैधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी, काॅलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष, एमएस काॅलेज की उप प्राचार्या डाॅ पुष्पा चैहान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
साइकिल पर पहुंचे गौतम
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम कार्यक्रम स्थल पर साइकिल से पहुंचे। यहां पहुंचने पर महिलाओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद गौतम पुनः साइकिल पर ही वहां से निकले। लगातार दूसरी बार जिला कलक्टर के साथ सेल्फी का क्रेज देखने को मिला। इस अवसर पर हेमलता जोशी, कोमल सक्सेना, गोपाल जोशी, पवन खत्री, दीपक बिन्नाणी सहित स्वीप प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य मौजूद थे।
बुधवार को बनाएंगे ‘मानव श्रृंखला’
सतरंगी सप्ताह के तहत बुधवार को प्रातः 8 बजे कोटगेट के पास मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी नरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि इसमें ‘यलो’ कलरथीम पर आधारित इस कार्यक्रम में ‘जिम्मेदारी का अहसास है, वोट डालने को तैयार हैं’ संदेश दिया जाएगा। इसी श्रृंखला में गुरुवार को कलक्ट्रेट से ट्राइसाइकिल रैली निकलेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि इसमें जिला मुख्यालय पर नियुक्त दिव्यांग कार्मिक, मूकबघिर एवं नेत्रहीन विद्यालय के विद्यार्थी, दिव्यांग सेवा समिति के प्रतिनिधि भागीदारी निभाएंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page