बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर संकल्प नाट्य समिति बीकानेर 19, 20 व 21 फरवरी 2022 को बीकानेर के चहेते कवि, शायर एवं रंगकर्मी स्व. आनंद वी. आचार्य की स्मृति में त्रिवसीय नाट्य समारोह ‘‘रंग आंनद’’ की तैयारियां बड़े जोश-खरोश के साथ शुरू हो चुकी है।
संस्था के अध्यक्ष विद्यासागर आचार्य ने समारोह से जुड़ी हुई विभिन्न तैयारियां योगेन्द्र तिवाड़ी, गौरव मारू, मंयक शर्मा, दिपाशु पाण्डे आदि को सौंपी। ‘‘रंग आनंद’’ त्रिवसीय नाट्य समारोह में तीन नाट्य प्रस्तुतियां बीकानेर के नाट्य दलों द्वारा स्थानीय टॉऊन हॉल में क्रमशः ‘‘पिता जी की बंद पेटी’’, ‘‘हैलो मिस्टर परसाई’’ एवं ‘‘इस रात की सुबह नहीं’’ का मंचन किया जायेगा।
इस बार के ‘‘रंग आनंद’’ समारोह को कलाप्रेमी, नाट्यप्रेमी एवं रंगमंच से विशेष स्नेह रखने वाले सुशील जी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त होगा। संस्था के बुलाकी भोजक ने बताया कि ‘‘रंग आनंद’’ समारोह के दौरान कोरोना गाइड लाईन की पूर्णतया पालना की जायेगी। नो मास्क नो एण्ट्री एवं कोरोना वैक्शीनेसन के दोनों डॉज लगे हुवें दर्शकों को ही एण्ट्री दी जायेगी। इस नाट्य समारोह के अन्तिम दिन वरिष्ठ रंगकर्मी एस.डी. चौहान को ‘‘रंग आनंद अवार्ड 2022’’ से सम्मानित किया जायेगा।