hellobikaner.in

hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in राजस्थान की आन बान शान पगड़ी अब विश्व पटल पर भी अपना परचम लहराऐगी। बीकानेर के युवा कलाकार साफा विशेषज्ञ पवन व्यास बुधवार सुबह 11 बजे धरणीधर सभागार में दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी बांधकर विश्व रिकाॅर्ड बनाने जा रहे है। पवन व्यास इससे पूर्व भी अंगुलियों पर 1से 3 सेंटीमीटर की विश्व मे सबसे छोटी पगडियां बांधकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज करवा चुके है।

विश्व मे सबसे बड़ी पगड़ी अभी तक 400 मीटर तक का बांधी जा चुकी है और पवन व्यास अब लगभग 450 मीटर (1475 फीट) का पगड़ी बांधकर विश्व रिकाॅर्ड बनाऐंगे यह पगड़ी नेशनल मुछ चैंपियन 2018 मि. राहुल शंकर थानवी के सर पर बांधी जायेगी।

कोहरे के मौसम में रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द रहेगी

राहुल व्यास ने बताया कि यह रिकाॅर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्डस् और वर्ल्ड  बुक ऑफ रिकाॅर्डस् यू. के. में आवेदन किया जायेगा एवं विदित रहे पवन ने महज 20 वर्ष की आयु मे अब तक पर्व एवं मेलो तथा धर्मसभाओं मे 1 लाख से भी अधिक अलग अलग समाज एवं क्षेत्र के साफे एवं पाग पगड़ियां बांध चूके है। कोरोना महामारी के कारण इस कार्यक्रम में आम लोगो का प्रवेश वर्जित किया गया  है और पत्रकारों को सहृदय आमंत्रित किया गया है ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page