Share

बीकानेर hellobikaner.in शहर की तंग गलियों में बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध होने की बावजूद भी बीकानेर शहर की गलियों में बड़े वाहन प्रवेश कर जाते है ऐसी घटनाएँ कई बार सामने आ चुकी है। आज शहर के उस्ता बारी के बाहर बने नाले में एक बड़ा ट्रक आकर फंस गया। गनीमत रही की किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

इस वार्ड के निवासियों ने हैलो बीकानेर को बताया की उस्ता बारी के बाहर बने नाले से वहां की जनता काफी परेशान है यहाँ आये दिन ऐसी घटनाएँ होती रहती है। इस संबंध में मौहल्ले वासियों ने कई बार अपने पार्षद व निगम कार्यालय को शिकायत भी की लेकिन अभी तक किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और आज तक इस नाले का कोई समाधान नहीं हो पाया।

आज जब इतना बड़ा वाहन इस नाले में आकर फंस गया तो इक बार उस्ता बारी पर जबरदस्त भीड़ इकट्ठी हो गई। वाहनों और आने जाने को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन की ऐसी लापरवाही एक दिन बड़े हादसे को दावत दे रही है। कुछ महीनों पहले ऐसा ही एक बड़ा ट्रक मोहता चौक में आकर फंसा था जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page