narendra modi

narendra modi

Share
हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com                बीकानेर  केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार और बीकानेर से लोकसभा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने अवगत कराया कि 8 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री बीकानेर आऐगे। अपने बीकानेर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री केन्द्रीय सरकार द्वारा कराऐ गऐ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री जी बीकानेर के नजदीक ग्रीन एक्सप्रेस हाई वे के समीप नौरंगदेसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

 

 

अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाईवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह 6 लेन हाईवे पंजाब के अमृतसर से प्रारंभ होकर गुजरात के जामनगर तक कुल 1316 कि0मी0 दूरी को तय करता है। इस हाईवे की कुल लागत 20,868 रूपये है। यह हाईवे 4 राज्यों यथा पंजाब, हरियाणा राजस्थान व गुजरात को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ग्रीन फील्ड परियोजना है। यह प्रोजेक्ट अमृतसर, भठिंडा, सनारिया, बीकानेर, सांचौर, समाखियाली, जामनगर जैसे औधेगिक केन्द्रों को आपस में जोड़ता है।

 

 

इससे पश्चिमी राजस्थान के सभी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति मिलेगी। यह एक्सप्रेस वे राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी सीमा से निकलकर हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर जिलों से गुजरेगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री भारतमाला योजना के अन्तर्गत निर्मित रायसिंहनगर- अनूपगढ़- पूगल तक रू.860.26 करोड़ की लागत से 162.46 कि०मी० तथा खाजूवाला- पूगल-बाप तक रू.895 करोड़ की लागत से 212 कि०मी० लंबी सड़क परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

 

 

साथ ही प्रधानमंत्री भारत सरकार के उपक्रम पावरग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित गुजरात के बनासकांठा से शुरू होकर पंजाब के मोगा तक रू. 26000 करोड़ की लागत से 1300 कि०मी० लंबाई के ग्रीन एनर्जी कोरिडोर का भी लोकार्पण करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप बीकानेर संभाग सोलर हब के रूप में विकसित हो रहा है।

 

 

प्रधानमंत्री बीकानेर दौरे के दौरान भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के अन्तर्गत 41.15 करोड़ की लागत से निर्मित 30 बेड (विस्तारित 100 बेड) के ESIC हॉस्पीटल को भी जनता के लिए समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री जी के बीकानेर दौरे को लेकर बीकानेर संभाग के लोगों में भारी उत्साह है। प्रधानमंत्री जी के द्वारा केन्द्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण से उत्तर पश्चिम राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू व जोधपुर सहित संपूर्ण बीकानेर संभाग में विकास के नऐ मार्ग प्रशस्त होंगे।

 

 

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने बीकानेर दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है। मेघवाल ने अवगत कराया कि मोदी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास’ पर कार्य करते हुए नऐ भारत, विकसित भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए संकल्पित है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के नऐ प्रतिमान गढ़ रहा है। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने क्षेत्र की जनता से अपील की अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page