hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com                बीकानेर   बीकानेर पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए गैंगस्‍टर रोहित गोदारा गैंग के तीन मुख्य सदस्य एवं ईनामी व हार्डकोर गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कमल डेलूश्रवण सिवर और विजयपाल को दबोचा है। आरोपियों ने राजू ठेहट की हत्या करवाने के लिये मुल्जिमों ने हथियार सप्लाई किये थे।

 

 

 

 

राज्य के चार अलगअलग जिलों में इनके खिलाफ मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसारराजू ठेहट की हत्या के बाद उक्त मुल्जिम पुलिस से बचने के लिये बड़े शातिर तरीके से हाई तकनीक का इस्तेमाल करते थे। तकनीकी सहयोग से छिप रहे वांछित अपराधियों को साईबर सैल ने लगातार आठ महीने तक कडी मेहनत कर मुल्जिमों को ट्रेस आउट किया है।

 

 

 

 

पुलिस ने बताया कि लॉरेंस गैंग के सक्रिय सदस्य रोहित गोदारा के कहने पर कमल डेलू व श्रवण सिवर ने प्रथम दृष्टया पूछताछ में राजू ठेहट प्रकरण में एके-47 जैसे हथियार सप्लाई करने की बात स्वीकार की।

आपको बता दें कि पुलिस थाना पांचू में मुकदमा नम्बर 75 / 23 धारा 307, 34 भादस व 27 आर्म्स एक्ट में वांछित ईनामी अपराधी कमल डेलूश्रवण सिवर व विजयपाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने टीम गठन कर उक्त रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों व आरोपियों की तलाश व गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। पुलिस अधीक्षक स्वयं के सुपरविजन में वेदपाल पु.निथानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर महेन्द्रदत थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल,  संजयसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवालीदीपक यादव हैडकानिदिलीपसिंह हैडकानि की टीम का गठन किया गया।

साईबर सैल हैडकांस्‍टेबल दीपक यादव मय साईबर टीम ने तकनीकी सहायता से जांच की जिसमें यह तथ्य सामने आये कि उक्त मुल्जिमों द्वारा बडी हाई तकनीक इन्टरनेट पर फेक एप्लीकेशन का कॉलिंग ऐप्प से रोहित गोदारा गैंग से जुड़े थे व उक्त इन्टरनेट एप्लीकेशन द्वारा किसी भी वारदात की कार्ययोजना बनाते व अंजाम देते। उक्त हाई तकनीक इन्टरनेट पर फेक एप्लीकेशन एप्प के जरिये बदमाशों तक पहुंचने में बीकानेर पुलिस के लिये बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा था।

साईबर सैल ने मुल्जिमों कमल डेलूश्रवण सीवर व विजयपाल से की नासिक महाराष्ट्र में एक इनपुट ट्रेस किया। उक्त मुल्जिमों की लॉकेशन का इनपुट नासिक जिले के भीड भाड वाली कॉलोनी/आवासीय क्षेत्र में आ रही थी। उक्त कॉलोनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बडी मुश्किल भरे तथ्य सामने आये की उक्त कॉलोनी में देश के अलगअलग शहरों के लोग किराये पर रहते थे व 500 की तादाद में फ्लैट और घर थे।

पुलिस टीम ने बडी बारीकी से लगातार चार दिन तक मेहनत करते हुये अलगअलग हुलिया बनाकर एकएक घर को तस्दीक किया व पुलिस के कठोर परिश्रम करने पर एक संदिग्ध घर चिन्हित किया व उक्त घर के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरों का हुलिया बनाकर दो दिन तक चिन्हित घर पर नजर रखते हुये संदिग्ध गतिविधियां पुख्ता कर उक्त संदिग्ध घर पर नासिक पुलिस की मदद से दबिश दी गयी तो उक्त मुल्जिमों को दस्तयाब किया गया।

गिरफ्तारशुदा आरोपी

1. कमल डेलू पुत्र जगदीश बिश्नोई निवासी काकडापुलिस थाना नोखाजिला बीकानेर।

2. श्रवण सीवर पुत्र शिवलाल जाति बिश्नोई निवासी खिंदासरपुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर।

3. विजयपाल पुत्र जगदीश बिश्नोई निवासी जयसिंहदेसर मगरा पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर।

कार्यवाही करने वाली टीम : वेदपाल पु.निथानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहरसंजयसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली] दीपक यादव हैडकानिदिलीपसिंह हैडकानिश्रीराम कानिराजूराम कानिसूर्यप्रकाश कानि।

विशेष सहयोग : उक्त कार्यवाही में दीपक यादव हैडकानि की विशेष भूमिका रही। उक्त मुल्जिमों को ईनामी व हार्डकोर अपराधियों को ट्रेस आउट व गिरफ्तार करने के फलस्वरूव साईबर सैल के हैडकानि दीपक यादवदिलीपसिंह हैडकानि व राजूराम गुर्जर कानि के विशेष पदोन्नति के प्रस्ताव मुख्यालय भिजवाये जा रहे है। उक्त मुल्जिमों को ईनामी व हार्डकोर अपराधियों को ट्रेस आउट व गिरफतार करने के फलस्वरूव वेदपाल थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहरसंजयसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली व श्रीराम कानि साईबर सैल के डीजीपी डिस्क के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भिजवाये जा रहे हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page