hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे अलियान के तहत पुलिस अधीक्षक प्रीती चंद्रा के आदेशानुसार सुनिल कुमार अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व नेमसिंह चौहान आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में अपराध की गंम्भीरता को देखते हुये ईश्वरप्रसाद पुलिस थानाधिकारी नोखा के निर्देशन में ओमप्रकाश एचसी 192 मय रामस्वरुप कानि 829, विजेंद्र कनि 1976 द्वारा मारपीट के मामले में वरिष्ट सिविल न्यायधीश एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नोखा जिला बीकानेर द्वारा जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट रामलाल पुत्र गोकुलराम उम्र 40 निवासी पारवा पीएस नोखा जिला बीकानेर जो फरार चल रहा था। जिसे  29 अगस्त को बस स्टैण्ड पारवा से गिरफ्तार किया गया।

 

तथा 138 एनआई एक्ट के मामले में विशिस्थ न्यायायिक मजिस्ट्रेट (एनआईएक्ट प्रकरण) न्यायालय संख्या 02 द्वारा जारी स्थाई गिरफ्तारी वारट हमीद हुसैन पुत्र मौहम्मद हुसैन निवासी जोरावरपुरा पीएस नोखा जिला बीकानेर को दिनाकं 29 अगस्त को नावली गेट नोखा से गिरफ्तार किया गया गया था। दोनों  वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया। गठित टीमः. ओमप्रकाश एचसी, रामस्वरुप कानि, विजेंद्र कानि

About The Author

Share

You cannot copy content of this page