हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीकानेर में पुष्टिकर शैक्षणिक व खेलकूद आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रहे पुष्करणा चैलेंज कप 4 के तीसरे दिन दो मैच खेले गए। पहला मुकाबला द्वारकाधीश इलेवन और कल्पतरु इलेवन के बीच तो दूसरा मुकाबला आशापुरा क्रिकेट क्लब और आर एम सी इलेवन के बीच खेला गया।
द्वारकाधीश इलेवन और कल्पतरु इलेवन के बीच खेले गए मुकाबले में कल्पतरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 6 विकेट खोकर 105 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक अतुल किराडू ने 46(33) रनों का योगदान दिया। 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी द्वारकाधीश इलेवन ने 4 विकेट खोकर 13.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली। द्वारकाधीश इलेवन की तरफ से राधे ओझा ने 50(44) रनों की शानदार पारी खेली। राधे को मैंन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
दूसरा मैच आशापुरा क्रिकेट क्लब और आर एम सी इलेवन के बीच खेला गया जिसमें आशापुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट खोकर 151 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक हितेश ने 44(23) रनों का योगदान दिया। 151 रनों का पीछा करने उतरी आर एम सी इलेवन निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी। आशापुरा क्रिकेट क्लब ने यह मैच 36 रनों से जीत लिया। आशापुरा क्रिकेट क्लब के के बिस्सा को बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए मैंन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
आयोजन समिति ने बताया की कल दो मैच खेले जायेंगे। पहला मैच सुबह दोस्ती क्लब और कृष्णा क्लब के बीच खेला जाएगा तो दूसरा मैच माजिसा इलेवन और बाबा रामदेव क्लब के बीच खेला जाएगा। आज मैच के दौरान मुख्य अथिति के रूप में रामजी व्यास, रवि पुरोहित, मनोज व्यास, महेंद्र जी व्यास, अमित व्यास, आनंद व्यास व दुर्गा शंकर व्यास रहें।
पूरी प्रतियोगिता के दौरान पुष्करणा स्टेडियम में साउंड सिस्टम की व्यवस्था बीकानेर के जाने माने साउंड सिस्टम सुरेंद्र साउंड द्वारा की जा रही है । सभी मैचों में अंपायर की भूमिका वीरेंद्र चावला और उनकी टीम निभा रही है। आयोजन कमेटी में राकेश देरासरी, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, जय किशन देरासरी, बलदेव देरासरी, विराट सागर व पुखराज भादाणी है।
आयोजकों ने बताया की प्रतियोगिता के सभी मैच Pushkarna chhalange Cup नाम के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता टीम के साथ बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमेन व मैन ऑफ द सीरिज का खिताब भी दिया जाएगा।