Share

चूरू hellobikaner.in (श्याम जैन)  राजगढ़ नगर पालिका के दैनिक सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को वेतन भुगतान आदि के संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रियंका बुडानिया को ज्ञापन सौंपा है।

 

 

पार्षद प्रतिनिधि जीतू चांवरिया के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से उक्त ज्ञापन सौंपा। पार्षद हैदर अली भी उस समय उपस्थित थे। उन्होंने भी अधिशासी अधिकारी को इन कर्मचारियों की समस्या पर गौर कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

 

 

दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है कि संवेदक ठेकेदार एमके इंटरप्राइजेज का सफाई कार्य का ठेका 31 मार्च 2021 को पूरा हो गया था। उसके बाद ठेकेदार ने सफाई कर्मचारियों को बुलाया तथा काम करने के लिए कहा। उस दौरान समाज के एक नेता सुरेश भाटिया ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि काम शुरू कर दीजिए, भुगतान की जिम्मेवारी मेरी है। उसके बाद 30 अप्रैल को ठेकेदार ने यह कहते हुए सभी कर्मचारियों को काम पर आने से मना कर दिया कि नगरपालिका अप्रेल माह के काम का भुगतान नहीं करेगी। पालिका भुगतान नहीं करेगी तो मैं भुगतान कहां से दूं ? ज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि पीएफ के राशि भी जमा नहीं करवाई गई है।

 

 

ज्ञापन में यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि एक सप्ताह में संतोष में कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़ित सौ से ज्यादा कर्मचारी नगर पालिका के आगे धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। अधिशासी अधिकारी प्रियंका बुडानिया ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनका शोषण नहीं होने दिया जाएगा। वह इस मामले पर प्रभावी कार्यवाही करेगी और भुगतान करवाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पीएफ राशि कटौती नहीं हुई है तो कर्मचारी अपने संबंधित बैंक खाते के स्टेटमैंट दें, उसके लिए भी कार्यवाही की जाएगी।

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page