hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,             बीकानेर। राजस्थान में विधासभा चुनाव होने है। उसको लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले बीकानेर में कांग्रेस नेताओं ने फर्जी मतदाता जुड़ने की बात को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया था।

 

 

भाजपा नेता अरुण आचार्य इस सम्बन्ध में कुछ ही दिन पहले मुख्य चुनाव अधिकारी, निर्वाचन आयोग राजस्थान, बीकानेर सांसद व बीकानेर कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच की मांग कर चुके हैं। इसको लेकर आचार्य ने आज बीकानेर के कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से चर्चा के लिए समय तय किया। आचार्य को कलेक्टर ने दोपहर 3:30 पर मिलने के लिए बुलाया तो अरुण आचार्य अपने कुछ साथियों के साथ कलेक्टर से मिलने पहुंचे।

 

भाजपा नेता आचार्य ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी सवालों का जवाब न देकर गुस्सा हो गए वार्ता बीच में छोड़कर बाहर निकल गए। भाजपा नेता अरुण आचार्य द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में उनके साथ बदसलूकी की गई। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page