hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,बीकानेर। मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजनान्तर्गत लाभांवित हो रहे अनाथ बच्चों, विधवा महिलाओं एवं उनके बच्चों के प्रतिवर्ष जुलाई में पेंशनर्स के जीवित होने एवं बच्चों के अध्ययनरत रहने के सत्यापन के आधार पर ही लाभ नियमित रूप से दिया जा सकेगा।

 

 

 

लाभार्थी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भी वार्षिक सत्यापन कर सकते है। लाभार्थी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से Services-Avail Service – मुख्यमंत्री कोरोना सहायता आवेदन नवीनीकरण (sje CM CORONA SAHAYATA APPLICATION RENEWAL) सेवा द्वारा ऑनलाईन नवीनीकरण कर सकते है।

 

 

इसके लिए  लाभार्थी को स्वयं का जनआधार एवं योजनान्तर्गत लाभांवित हो रहे बच्चों (आयु 0 से 18 वर्ष) के वर्ष 2023-24 के अध्ययन प्रमाण पत्र (सम्बंधित विद्यालय /आंगनबाड़ी द्वारा जारी) जिसमें विद्यालय का नाम व पता, कक्षा, प्रिंसिपल का नाम, मोबाईल का विवरण हो साथ ले जाना अनिवार्य है। ई-मित्र द्वारा आवेदक का वार्षिक सत्यापन ओटीपी या बायोमेट्रिक द्वारा किया जावेगा।

 

लाभार्थी ई-मित्र कियोस्क के अतिरिक्त सम्बंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, (पंचायत समिति) (बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, पांचू, कोलायत, खाजूवाला, लूणकरणसर), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला बीकानेर एवं कार्यालय संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चौपड़ा कटला, रानी बाजार, बीकानेर में भी मय जन आधार कार्ड के उपस्थित होकर वार्षिक सत्यापन करवा सकते हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page